Muzaffarpur news: मुजफ्फरपुर में गोलीकांड से सनसनी: कबाड़ दुकानदार की हत्या के बाद बवाल, NH 28 जाम, पंचायत समिति सदस्य की झोपड़ी में आग

Share

मझौलिया में देर रात अपराधियों ने कबाड़ व्यवसायी को मारी गोली, मौके पर ही मौत

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर | सदर थाना क्षेत्र
मुजफ्फरपुर के मझौलिया इलाके में मंगलवार की देर रात एक कबाड़ दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मझौलिया निवासी मो. गुलाब (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे के आपसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

हत्या के बाद मचा बवाल, सड़क जाम, आगजनी
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने NH 28 को जाम कर दिया और पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद की झोपड़ी व पुरानी गाड़ी में आग लगा दी। हालंकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
प्रदर्शनकारी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, माहौल तनावपूर्ण
बवाल की सूचना पर एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी कोटा किरण कुमार और डीएसपी टाउन बिनीता सिन्हा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। कई थानों की पुलिस को बुलाकर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। देर रात तक पुलिस की गश्त जारी रही।

पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया शव
पुलिस ने मो. गुलाब के शव को कब्जे में लेकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीन गोलियां मारी गईं, नामजद आरोपी की तलाश में छापेमारी
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि,

“अपराधियों ने मो. गुलाब को तीन गोलियां मारी थीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा नामजद किए गए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।” https://youtube.com/shorts/63oepXb0dx8?si=6mA9FVJdiYSlxNAJ

बच्चे के झगड़े से शुरू हुआ विवाद, बना खूनी संघर्ष
स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, बच्चों के आपसी झगड़े से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि अंततः गोलीकांड हो गया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

लोगों में डर का माहौल, व्यवसायी वर्ग में रोष
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। व्यवसायी वर्ग ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जांच जारी, जल्द खुलासा का दावा
पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031