Nalanda News: रहुई और बिहारशरीफ में ₹1.57 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

Share

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने दी सौगात, सड़कों और रोशनी की बदलेगी तस्वीर


बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना

अविनाश पांडेय, बिहारशरीफ।
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत रहुई नगर पंचायत और बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में रविवार को कुल 1 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने इन परियोजनाओं की आधारशिला रखकर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का संदेश दिया।

रहुई नगर पंचायत को मिली नई योजनाओं की सौगात

रहुई में कुल ₹80.90 लाख की लागत से निम्नलिखित कार्यों की शुरुआत की गई:

19.21 लाख रुपए से तीन मोड़ से लेकर पुराना पंचायत भवन तक पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण।

18.8 लाख रुपए से रहुई-निजाय रोड से फोरलेन तक पीसीसी ढलाई कार्य।

16.68 लाख रुपए से रहुई बाजार में दो हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य।

26.93 लाख रुपए से वार्ड संख्या-01, रहीमपुर में ट्रांसफार्मर से मनोज महतो के घर तक ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई का काम।

बिहारशरीफ में सड़क और नाला निर्माण पर ₹76.75 लाख खर्च होंगे

बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में 76.75 लाख रुपए की लागत से मोगल कुंआ रहुई रोड से लोहगानी तक की कच्ची सड़क पर पीसीसी ढलाई और आवश्यकतानुसार नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। इससे इस क्षेत्र में जलजमाव की समस्या भी दूर होगी।

मंत्री ने पीएम और सीएम को बताया विकास का आधार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा —
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और राज्य में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। रहुई और बिहारशरीफ की इन परियोजनाओं से हजारों लोगों को बेहतर आवागमन, शिक्षा और व्यापार की सुविधा मिलेगी। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए सदैव समर्पित हूं।”

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

इन परियोजनाओं के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी और उम्मीद की लहर है। खासतौर पर व्यवसायियों और विद्यार्थियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने मंत्री और सरकार के प्रति आभार जताया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram