Nalanda News : नालंदा में दरोगा ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक, हरनौत थाना परिसर के बाथरूम में घटना, पारस अस्पताल पटना में भर्ती

Share

डायल 112 में तैनात थे दरोगा राम पुकार यादव, सिर में गोली मारकर की आत्महत्या की कोशिश

घटना के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

एसपी भारत सोनी और SDPO पहुंचे मौके पर

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, थाना परिसर सील

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना।

बिहारशरीफ | अविनाश पांडेय
नालंदा जिले में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब हरनौत थाना परिसर में तैनात एक दरोगा ने खुद को सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मार ली। गोली सिर को आर-पार कर गई, जिससे उनकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। घायल दरोगा को आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

घटना हरनौत थाना परिसर के पीछे बने बाथरूम की

यह आत्मघाती कदम हरनौत थाना परिसर के पीछे बने शौचालय में उठाया गया। सहायक अवर निरीक्षक (ASI) राम पुकार यादव ने अपनी सरकारी पिस्टल से सिर में गोली मारी। गोली इतनी करीब से चलाई गई कि सिर को आर-पार कर गई।

डायल 112 में पिछले दो साल से कर रहे थे सेवा

राम पुकार यादव मूल रूप से गया जिले के इमरपुर गांव के निवासी हैं। वे पिछले दो वर्षों से नालंदा जिले के डायल 112 वाहन में बतौर पुलिस प्रतिनिधि तैनात थे।

SDPO बोले- अटेंप्ट टू सुसाइड का मामला लग रहा है

मौके पर पहुंचे सदर SDPO संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या के प्रयास का प्रतीत होता है। हालांकि, घटना के पीछे के कारणों का अब तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।

फॉरेंसिक टीम मौके पर, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। पूरे थाना परिसर को सील कर दिया गया है और जांच की जा रही है कि आखिर दरोगा ने यह कदम क्यों उठाया।

पुलिस महकमे में तनाव, कारणों की तलाश जारी

घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में तनाव का माहौल है। वरिष्ठ अधिकारी खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं। राम पुकार यादव की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने की कोशिश कर रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031