NDA Conference: सीवान के रघुनाथपुर में 24 अगस्त को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन

Share

जटहवा बाबा जमानपुरा में जुटेंगे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता, कई मंत्री व सांसद करेंगे शिरकत

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का रघुनाथपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 24 अगस्त को जटहवा बाबा जमानपुरा में आयोजित होगा। सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को जदयू, भाजपा, लोजपा (रामविलास) और हम (सेकुलर) रालोमो के जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं ने स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा बैठक की। नेताओं ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा, जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

मंच पर दिखेगी दिग्गज नेताओं की एकजुटता
नेताओं ने जानकारी दी कि सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मदन सहनी, कृष्णानंद पासवान के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और सांसद वीणा देवी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जदयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने का काम करेगा। वहीं जदयू जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने इसे सिवान की राजनीति को नई दिशा देने वाला आयोजन बताया।

एनडीए की मजबूती और एकजुटता का संदेश
प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह ने कहा कि सम्मेलन एनडीए की मजबूती और एकजुटता का स्पष्ट संदेश देगा। नेताओं का मानना है कि यह सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा बल्कि संगठन की जमीनी पकड़ को भी मजबूत करेगा।

तैयारी में जुटा पूरा संगठन
निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, रालोमो जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद, स्मृति कुमुद, हरदेश्वर सिंह, अरविंद पटेल, अनुरंजन मिश्रा, इंदु देवी, बेबी देवी, जयप्रकाश कुशवाहा, कृष्णा पटेल, प्रभुनाथ शाह और श्यामदेव पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि सम्मेलन एनडीए कार्यकर्ताओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram