पटना में भव्य ‘सम्मान एवं संकल्प समारोह’, समाज को मिली नई प्रेरणा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
पटना। रोहित सिंह
बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स में रविवार को तृतीय राष्ट्रीय अंगदान दिवस, एकादश अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस और षष्टम राज्यस्तरीय सम्मेलन के अंतर्गत “सम्मान एवं संकल्प समारोह” का आयोजन हुआ। यह विशेष अवसर पुण्यश्लोक सुशील कुमार मोदी जी की स्मृति को समर्पित रहा।

समारोह में नेत्रदान, अंगदान और देहदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सिवान ब्लड डोनर क्लब एवं दधीचि देहदान समिति, इकाई सिवान को पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया ने सम्मानित किया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
संस्था के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील ने इस सम्मान को संस्था की जिम्मेदारियों को और बढ़ाने वाला बताया। उपाध्यक्ष राकेश सहाय ने देहदान के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि सचिव सतीश शर्मा ने जन-जागरूकता को अभियान की सबसे बड़ी जरूरत बताया।
संरक्षक डॉ. भगवान जी सिंह ने मौके पर संपूर्ण देहदान का संकल्प लिया। उपाध्यक्ष बिप्रेंद्र सिंह ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। महिला उपाध्यक्ष सीमा तिवारी और प्रियंका भारती ने महिलाओं में इस मुहिम के प्रसार की आवश्यकता पर जोर देते हुए संकल्प पत्र सौंपा।
कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार और राकेश कुमार ने जिला समिति के विस्तार का संकल्प लिया। राजीव रंजन और राघवेंद्र प्रताप ने सपरिवार अंगदान का संकल्प लेकर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
अंत में सिवान ब्लड डोनर क्लब की टीम ने पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।
यह आयोजन न केवल सम्मान का अवसर बना, बल्कि समाज में जीवनदायिनी मुहिम को नई गति देने वाला प्रेरणादायक संकल्प दिवस के रूप में यादगार बन गया।