प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने पर हुई चर्चा, अपराधियों पर सख्ती का भरोसा
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय। पटना।
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जदयू नेता डॉ. अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पटना स्थित आवास पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की। डॉ. अजय कुमार सिंह, सीवान की पूर्व सांसद श्रीमती कविता सिंह के प्रतिनिधि भी हैं। इस दौरान बिहार में कानून-व्यवस्था, शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ. अजय कुमार सिंह ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी को बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति और अमन-चैन बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता को सुरक्षित माहौल देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए पुलिस-प्रशासन को और अधिक सक्रिय व जवाबदेह बनाने की आवश्यकता है।
मुलाकात के दौरान डॉ. सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सामने आ रही कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं की ओर भी गृह मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार अपराध और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से लगाम लगाएगी, ताकि जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके।
इस पर गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने आश्वासन दिया कि बिहार सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह अभियान और तेज होगा। गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि गृह मंत्री के नेतृत्व में बिहार में कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी और आम लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।






