डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को जिला में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। जिले के शीर्ष पदाधिकारियों ने अंबेडकर के विचारों और उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
सुबह 11:00 बजे डॉ. अंबेडकर भवन, सिवान परिसर में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अपर समाहर्ता सिवान ने संयुक्त रूप से डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अधिकारियों ने भारतीय संविधान के शिल्पकार के रूप में अंबेडकर की भूमिका को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि उनके सिद्धांत और आदर्श हमेशा समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इसके बाद 11:30 बजे गोपालगंज मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। यहां भी जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद रही। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रनिर्माता को नमन किया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर हर वर्ष जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह श्रद्धांजलि सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और प्रशासन उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे और पूरे आयोजन में गरिमा और अनुशासन का वातावरण बना रहा। अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि अंबेडकर की शिक्षाएं समाज को एकता और समानता की दिशा में आगे ले जाती हैं।






