30 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के तहत भोजपुर में होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम, नेताओं ने की रूपरेखा तैयार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
आरा (भोजपुर)। ओपी पांडेय
वोटर अधिकार यात्रा के तहत विपक्ष के नेता और युवाओं के चहेते राहुल गांधी के 30 अगस्त 2025 को भोजपुर आगमन को लेकर मंगलवार को इंडिया गठबंधन की एक अहम बैठक पार्क व्यू होटल, आरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सीपीआईएमएल के जिला सचिव जवाहर प्रसाद ने किया।
“यह यात्रा सिर्फ राजनीति नहीं, जनता के अधिकारों की आवाज”
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के विधायक और भोजपुर जिला प्रभारी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यह पदयात्रा केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आम जनता के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
अनूप सिंह ने जानकारी दी कि शहीद भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। अगर किसी कार्यकर्ता या नेता को कोई असुविधा हो तो सीधे संपर्क कर सकता है।
स्टेडियम से बदलकर कॉलेज परिसर में होगा कार्यक्रम
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम ने सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के सम्मान और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले यह कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में होना था, लेकिन अब इसे महाराजा कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा।

कोऑर्डिनेशन कमेटी के नेताओं की मौजूदगी
बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के तीन सदस्य शामिल हुए, जिनमें बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी (मुन्ना तिवारी), राजपुर विधायक विश्वनाथ राम और पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह प्रमुख रहे।
दिग्गज नेताओं ने रखा अपना पक्ष
बैठक में महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, लाल दास राय, राम विष्णु लोहिया, अरुण यादव, शिव प्रकाश रंजन, बिजेंद्र यादव, वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, डॉ. शशि कुमार सिंह, त्रिवेणी सिंह, सत्य प्रकाश राय, डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, कयामुद्दीन अंसारी, घनश्याम उपाध्याय, डॉ. श्रीधर तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, संतोष पाण्डेय, रीता सिंह, राम बाबू सिंह, अरुण सिंह, रंजीत यादव, बिजेंद्र राय, सोनाली सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, अशोक यादव, पंकज त्रिपाठी, शशि भूषण पाण्डेय, शैलेंद्र राम, आलोक रंजन, अमित कुमार बंटी, मोहमद शाकिर, मालती पाण्डेय, मुकेश चंद्रवंशी, बिजली बाबा, भानु प्रताप सिंह (मुकुल सिंह), डॉ. ब्रजेश यादव, राकेश त्रिपाठी, साकेत तिवारी, अभिषेक तिवारी (गोलू तिवारी), अविनाश मिश्रा, संपत सिंह, अब्दुल सलाम कुरैशी और गोपाल कृष्ण गोखले शामिल रहे।
30 अगस्त को आरा में जुटेगी ऐतिहासिक भीड़
बैठक में सभी नेताओं ने एक स्वर से कहा कि राहुल गांधी का भोजपुर आगमन ऐतिहासिक होगा। युवाओं और किसानों के मुद्दों पर उठाई जा रही आवाज को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा। इंडिया गठबंधन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी संसाधन झोंकने का संकल्प लिया।