परसरमा चौक पर बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकराई, सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की मौत; बिहरा बाजार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
विकास कुमार l सहरसा। जिले में गुरुवार शाम सड़क हादसों की दो अलग-अलग घटनाओं में एक अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा सहरसा–सुपौल मुख्य मार्ग पर परसरमा चौक के पास हुआ, जबकि दूसरा हादसा बिहरा बाजार में एसबीआई बैंक के समीप हुआ। दोनों हादसों में तेज रफ्तार को वजह माना जा रहा है।
सिविल कोर्ट के वकील की दर्दनाक मौत, साथ बैठा बिजली मिस्त्री घायल
जानकारी के अनुसार, सहरसा सिविल कोर्ट में कार्यरत अधिवक्ता समीर कुमार वर्मा (46 वर्ष) गुरुवार शाम अपने पैतृक गांव डुमरा से बाइक पर सवार होकर सहरसा लौट रहे थे। इसी दौरान परसरमा चौक के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। हादसे में समीर वर्मा के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही वे अचेत होकर गिर पड़े, जबकि उनके साथ बैठे बिजली मिस्त्री पंकज दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परसरमा चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल टेंपो से सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने समीर कुमार वर्मा को मृत घोषित कर दिया। पंकज का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया कि समीर कुमार वर्मा पिछले 10 वर्षों से सहरसा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे। वे अपने मिलनसार स्वभाव के कारण वकीलों और न्यायालय कर्मियों में लोकप्रिय थे। उनके निधन की खबर सुनते ही सहरसा कोर्ट परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। कई अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
घर पर मातम पसरा हुआ है। पत्नी और इकलौते बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। सहयोगी अधिवक्ताओं ने कहा कि समीर वर्मा का जाना न्यायालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बिहरा बाजार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर
इसी शाम दूसरा बड़ा हादसा सहरसा जिले के बिहरा बाजार में हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना एसबीआई बैंक के पास हुई। घायलों की पहचान विजय कुमार (22 वर्ष) और मुन्नू कुमार झा (23 वर्ष), दोनों दौरमा वार्ड नंबर 1 निवासी के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार, विजय अपने मित्र मुन्नू के साथ छठ पर्व का सामान खरीदने बिहरा बाजार गया था। लौटते समय तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया और अपनी गाड़ी वहीं छोड़ दी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर बिहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल सहरसा भेजा। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसों की वजह
दोनों हादसों ने एक बार फिर सहरसा जिले में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परसरमा और बिहरा दोनों इलाकों में शाम के समय वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन मार्गों पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
लोगों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में बाजारों और मुख्य सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में चालक थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं तो हादसा होना तय है।









