36 घंटे में कार्रवाई का मिला भरोसा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय। अभिनंदन कुमार
शहर के वार्ड नंबर 20 निवासी कृष्ण महतो का 27 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार 24 अगस्त से लापता है। परिजनों ने आशंका जताई कि उसका अपहरण हुआ है और 25 अगस्त को कबैया थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन एक सप्ताह गुजरने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड पर पांच घंटे तक जाम लगाया और आगजनी की।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुआ जाम दोपहर एक बजे एसडीपीओ शिवम कुमार और मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ। प्रशासन ने लिखित और मौखिक दोनों रूप से भरोसा दिलाया कि 36 घंटे के भीतर युवक की बरामदगी की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया।
जाम के दौरान पचना रोड पर दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लखीसराय स्टेशन जाने वाले यात्री, अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और जमुई मोड़ की ओर जाने वाले राहगीर घंटों फंसे रहे। कई लोगों ने वैकल्पिक रास्ते चुने, मगर वहां भी भीड़ बढ़ने से समस्या और विकराल हो गई।
ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। उनका कहना था कि जब तक युवक नहीं मिलता, वे आंदोलन जारी रखेंगे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन की लिखित गारंटी ने लोगों को शांत किया, लेकिन सवाल अब भी बरकरार है—क्या पुलिस 36 घंटे में युवक को बरामद कर पाएगी?