सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकाश कुमार


साहित्य अकादेमी नई दिल्ली, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं ईस्ट एन वेस्ट डिग्री कॉलेज पटुआहा के संयुक्त तत्वावधान में 19 और 20 अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। आयोजन कॉलेज के बहुउद्देश्यीय सभागार में होगा। गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज समूह के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार में देशभर के विद्वान, लेखक और साहित्यकार शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का केंद्र मैथिली साहित्य के तीन नक्षत्र — ललित, राजकमल चौधरी और डॉ. मायानंद मिश्र — का जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व होगा। साहित्य अकादेमी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भाषा वैज्ञानिक डॉ. उदय नारायण सिंह ‘नचिकेता’ भी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार मिश्रा ने बताया कि कला और विज्ञान संकाय के छात्र इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कॉलेज के सभी प्राध्यापक सेमिनार को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी में जुटे हैं।
इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले साहित्यकार अपने शोध पत्र और विचार प्रस्तुत करेंगे। सेमिनार का उद्देश्य मैथिली साहित्य की धरोहर को नए दृष्टिकोण से समझना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है। आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए बल्कि स्थानीय छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगा।