बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार l बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब पीने और नशे की हालत में पकड़े जाने की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड का है, जहाँ एक सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुँचा। https://youtu.be/D2OsgoJwM0Y?si=dYo0Trcz_FSIyo9K
ग्रामीणों ने बताया कि मध्य विद्यालय रामनगर भरना में पदस्थापित शिक्षक रंजीत कुमार सिंह मंगलवार की सुबह नशे की हालत में स्कूल पहुँचे। जब उनकी हरकतों पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इधर, शिक्षक का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह खुलेआम शराब पीने की बात स्वीकार कर रहा है और यह तक बता रहा है कि उसने किस समय शराब का सेवन किया। वायरल वीडियो ने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग को भी सकते में डाल दिया है।
मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) हेमचंद्र ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए नियोजन इकाई को आरोपी शिक्षक के निलंबन की सिफारिश की गई है। उन्होंने साफ किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन और शिक्षक जैसी जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह का कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कह रहे हैं कि जब गुरु ही शराब के नशे में स्कूल पहुँचेंगे तो बच्चों को क्या शिक्षा देंगे। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी।
बाइट : हेमचंद्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा https://youtu.be/ztP-KWmldfc?si=J6OYss_pGc4AJq47