आदेश के खिलाफ भड़के मध्यान भोजन योजना कर्मी
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकाश कुमार l
बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलेभर के कर्मी पिछले दो दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। पीएम पोषण योजना कार्यालय परिसर में चल रहे इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कृष्ण और जिला सचिव शकील हुसैन कर रहे हैं। हड़ताल के कारण जिले में एमडीएम से जुड़ा अधिकांश कामकाज ठप पड़ गया है।
हड़ताली कर्मियों का कहना है कि सरकार की ओर से हाल ही में एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि जो भी कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगा, उसे चयन मुक्त कर दिया जाएगा। इस आदेश का सभी ने कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि सरकार की यह कार्रवाई उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। साथ ही इसे उनकी जायज मांगों को दबाने की शोषणात्मक नीति बताया।
संघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान वार्ता के जरिए करे, न कि दबाव बनाकर।
जिला सचिव शकील हुसैन ने कहा कि कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा, मानदेय वृद्धि और अन्य सुविधाओं को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही है, लेकिन सरकार टालमटोल की नीति अपना रही है। वहीं, आंदोलनरत कर्मियों ने कहा कि यदि सरकार ने आदेश वापस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।