सहरसा, सुपौल समेत सभी उपडाकघरों और शाखा डाकघरों में लागू हुआ APT 2.0, यूपीआई से लेन-देन और बीमा प्रीमियम भी होगा डिजिटल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा l विकास कुमार
डिजिटल इंडिया की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए सहरसा प्रधान डाकघर में एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी 2.0 (APT 2.0) का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल मनोज कुमार और कटिहार प्रमंडल के डाक अधीक्षक संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर इस तकनीकी पहल की शुरुआत की।
कार्यक्रम में डाक सहायक निदेशक (ईस्ट रीजन) मनोज कुमार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस में त्वरित और आसान डिजिटल सेवाएं मिलेंगी।
APT 2.0 के तहत अब ग्राहक डाकघर में ही आईपीपीबी डिजिटल खाता खोल सकेंगे और डाक जीवन बीमा की प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही अब यूपीआई के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल पेमेंट करना भी संभव हो गया है।
इस तकनीक को सहरसा और सुपौल के प्रधान डाकघरों के साथ-साथ 49 उपडाकघर और 531 शाखा डाकघरों में एक साथ लागू कर दिया गया है। अधिकारियों ने इसे डाक विभाग के IT 2.0 मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा बताया और कहा कि इससे ग्राहकों को अधिक पारदर्शी, तेज और सुरक्षित सेवाएं मिलेंगी।
डाक अधीक्षकों ने भरोसा दिलाया कि अब पोस्ट ऑफिस किसी भी बैंक या डिजिटल सेवा प्रदाता से पीछे नहीं रहेगा। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल जागरूकता और सुविधा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।
डाक सहायक निदेशक (ईस्ट रीजन) मनोज कुमार ने कहा, “APT 2.0 से डाक सेवाएं अब पूरी तरह डिजिटल हो चुकी हैं। इससे ग्राहकों को त्वरित लाभ मिलेगा।”
डाक अधीक्षक संजीत कुमार बोले, “अब ग्रामीण ग्राहक भी क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे।”