सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के मध्य विद्यालय रामनगर भरना की घटना, पुलिस ने भेजा जेल
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकाश कुमार
शिक्षा के मंदिर में गुरूजी की करतूत ने फिर एक बार शर्मसार कर दिया। जिले के नवहट्टा नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय रामनगर भरना में तैनात शिक्षक रंजीत कुमार सिंह शराब के नशे में धुत पाए गए। बताया जाता है कि गुरुवार को जब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, तभी शिक्षक कक्षा में शराब के नशे में पहुंचे और बच्चों को गालियां देने लगे।
स्थिति बिगड़ते देख कुछ बच्चे डरकर घर चले गए और परिजनों को सूचना दी। परिजन जब स्कूल पहुंचे तो नशे में धुत शिक्षक ने उन्हें भी धक्का मारकर भगा दिया। परिजनों के विरोध करने पर शिक्षक ने यहां तक कह दिया कि “जो करना है कर लो, मेरे पास बहुत संपत्ति है”।
मामला बढ़ा तो इसकी जानकारी हेडमास्टर को दी गई। हेडमास्टर ने स्वीकार किया कि संबंधित शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है। कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी आदत नहीं छोड़ता।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक की मेडिकल जांच कराई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में शिक्षा व्यवस्था की गरिमा बरकरार रह सके।