बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार चुनाव डेस्क l भागलपुर
विकाश कुमार l केएमपी भारत न्यूज़ l सहरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चुनावी सीजन में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहरसा सदर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास पुलिस टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। जांच में कार में सवार दो युवकों — जग्गा यादव और रूपेश यादव — को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव, निवासी सुखासन गांव, और उसका साथी रूपेश यादव, निवासी अलानी गांव, दोनों पर शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जग्गा यादव के खिलाफ सिमरी बख्तियारपुर और सदर थाना में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
डीएसपी ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों का किसी आपराधिक गिरोह या चुनावी गड़बड़ी फैलाने वाले नेटवर्क से कोई संबंध तो नहीं है।






