बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन मंगलवार को सहरसा पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।
शहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह फ्लॉप रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस यात्रा के मंथन से केवल “विष” निकला। चर्चा सिर्फ प्रधानमंत्री की मां को गाली देने तक सीमित रही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वे पटना के गांधी मैदान में रैली कर पाते। पहले तो ऐलान किया गया था कि महा रैला होगा, लेकिन बाद में यह केवल नुक्कड़ सभा में तब्दील होकर रह गया, जिसमें नेताओं की भीड़ अधिक और जनता कम नजर आई।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उस सभा में महागठबंधन के वही नेता शामिल थे, जो टिकट पाने की उम्मीद में जुटे थे। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता महागठबंधन को पूरी तरह नकार चुकी है। शहनवाज ने जोर देकर कहा कि राज्य में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी। इस बार एनडीए का लक्ष्य 200 से ज्यादा सीटों का है और कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में जुटे हुए हैं।