नेताओं ने कहा- जनता को बताएंगे मोदी-नीतीश की उपलब्धियां
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
एकमा (सारण)। केके सेंगर
एनडीए ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में 7 सितंबर को रसूलपुर स्थित सीता वाटिका के समीप मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए एनडीए नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर तैयारी का खाका खींचा और दावा किया कि सम्मेलन में करीब 15 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे।
शुक्रवार की देर शाम रसूलपुर स्थित जदयू कार्यालय में हुई बैठक व प्रेस वार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष (पश्चिमी) बृजमोहन सिंह, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, रालमो जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक कुशवाहा, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहे।
जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को लेकर कार्यकर्ता जनता तक जाएंगे। उन्होंने इसे एनडीए का महाजुटान बताते हुए कहा कि सम्मेलन आगामी चुनाव का माहौल तय करेगा। हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को कभी स्वीकार नहीं करेगी। वहीं, पूर्व विधायक धूमल सिंह ने अपील की कि कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनाएं।
नेताओं का दावा है कि यह सम्मेलन एकमा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए को नई ऊर्जा देगा और विपक्ष को करारा जवाब साबित होगा।