एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भुवनेश्वरनाथ पर किया जलाभिषेक, प्रशासन रहा मुस्तैद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
शिवहर | अजय मिलन
सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवहर स्थित देकुली धाम का बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था से सराबोर रहा। रविवार रात से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो सोमवार देर शाम तक जारी रहा। मंदिर परिसर और आसपास का इलाका बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर प्रबंधन समिति ने सुबह तीन बजे बाबा का महाशृंगार कर पट खोला, जिसके बाद जलाभिषेक की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। नेपाल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण सहित कई जिलों से आए श्रद्धालुओं ने डुब्बा घाट स्थित बागमती नदी से जल लेकर बाबा पर चढ़ाया।
भीड़ से एक किमी तक जाम, रोड पर नाचते दिखे कांवरिए
एनएच-104 पर डुब्बा घाट से कमरौली तक करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सड़कों पर कांवरियों की टोलियां डीजे की धुनों पर थिरकती नजर आईं। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग कतारें बनाई गई थीं।
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, अधिकारी करते रहे निगरानी
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की थी। एसडीओ अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मंदिर और घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर, मेडिकल कैंप, एंबुलेंस और दमकल की तैनाती रही।
अन्य शिवालयों में भी उमड़ी भीड़
देकुली धाम के साथ-साथ गगौली, कस्तूरिया, पहाड़पुर, हिरौता आदि शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। अरघा सिस्टम के चलते श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में सुविधा मिली।