Siwan: तरवारा मोड़ से गोपालगंज मोड़ तक चलेगा अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन; सड़क पर कब्जा जमाने वालों पर 1 दिसंबर से सख्त कार्रवाई

Share

शहर की मुख्य सड़कों पर बढ़ते अवैध अतिक्रमण से परेशान आम जनता को अब बड़ी राहत मिलने वाली है

प्रशासन ने दिया संदेश साफ — सड़क सार्वजनिक है, कब्जा निजी नहीं चलेगा

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान | शहर की मुख्य सड़कों पर बढ़ते अवैध अतिक्रमण से परेशान आम जनता को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। अनुमंडल दंडाधिकारी सिवान आशुतोष गुप्ता ने तमाम विभागों को कड़े निर्देश जारी करते हुए 1 दिसंबर 2025 से सिवान शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का आदेश दिया है।

सड़क पर दुकान बढ़ाकर लगाने वालों पर गिरेगी गाज

अनुमंडल दंडाधिकारी श्री गुप्ता ने साफ कहा है कि तरवारा मोड़ से बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक रोड और गोपालगंज मोड़ तक कई जगहों पर दुकानें फुटपाथ से आगे बढ़ाकर सड़क पर कब्जा कर ली गई हैं। यही नहीं, दुकानदार दुकान के आगे बाइक, ठेला, शेड और सामान फैला कर पूरी सड़क को बाधित कर दे रहे हैं।
इससे पैदल चलने वाले लोगों से लेकर चारपहिया वाहनों तक सभी को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

नगर परिषद के आदेश के बाद प्रशासन एक्शन मोड में

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ने 29 और 30 नवंबर को लाउडस्पीकर से घोषणा कर दी थी कि सभी अस्थायी अतिक्रमण 24 घंटे में हटा लें। इसके बावजूद बाजार में स्थिति जस की तस रहने पर अब प्रशासन ने कड़ाई से कार्रवाई का फैसला लिया है।

संयुक्त टीम सड़क को अतिक्रमण मुक्त करेगी

SDO के निर्देश के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर परिषद और संबंधित थाना की पुलिस मिलकर 1 दिसंबर से अभियान चलाएंगे। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिस किसी ने सड़क या फुटपाथ पर कब्जा किया है, उसका अतिक्रमण बिना किसी रियायत के हटाया जाएगा।

भारी संख्या में पुलिस बल की मांग

अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी, डीएसपी ट्रेनी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और यातायात थाना को आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं ताकि पूरे अभियान को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके।

संदेश साफ — सड़क सार्वजनिक है, कब्जा निजी नहीं चलेगा

प्रशासन की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि अब शहर में अवैध कब्जाधारियों पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू होगी। सड़क जनता की है और इसे बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031