“विद्युत आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं, सुदूर गांवों तक सुचारु सप्लाई हो” — डॉ. आदित्य प्रकाश
शहरी क्षेत्र को मिलेगा नया ग्रिड, निविदा प्रक्रिया पूरी — कार्य जल्द होगा शुरू
केएमपी भारत। सीवान | विद्युत आपूर्ति में लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीवान के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश शुक्रवार को अचानक विद्युत ग्रिड के निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रिड की मौजूदा स्थिति, रख-रखाव व्यवस्था तथा तकनीकी कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया।
अनियमित आपूर्ति पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिले में हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर उपस्थित विद्युत आपूर्ति कार्यपालक अभियंता श्री यशवंत से स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता को निर्बाध बिजली देना विभाग की जिम्मेदारी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
शहर को मिलेगा नया ग्रिड, सुधार की उम्मीद
कार्यपालक अभियंता श्री यशवंत ने बताया कि सिवान शहरी क्षेत्र के लिए एक नया विद्युत ग्रिड प्रस्तावित है, जिसकी निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आगामी कुछ सप्ताहों में इसका निर्माण कार्य आरंभ होगा। नए ग्रिड के बन जाने से नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आएगा।
भविष्य की योजनाओं पर भी हुई चर्चा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे तकनीकी उन्नयन व भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रिड के अपग्रेडेशन से न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति अधिक व्यवस्थित और स्थिर होगी।
लापरवाही पर सख्त चेतावनी
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने ग्रिड के प्रभारी अभियंता को सख्त चेतावनी दी कि रख-रखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। डीएम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण का उद्देश्य व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।