नगर परिषद क्षेत्र के आधुनिकीकरण व विकास के लिए बनेगी ठोस कार्य योजना
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
सिवान शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक जाम और साफ-सफाई की समस्या को लेकर जिला प्रशासन अब एक्शन मोड में दिख रहा है। इसी क्रम में शनिवार देर रात जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय स्वयं नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण करने सड़कों पर उतरे। उनके साथ संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस रात्रि निरीक्षण का उद्देश्य शहर की जमीनी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समझना और उनके स्थायी समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करना रहा।
जमीनी हकीकत को परखा, अधिकारियों से ली जानकारी
भ्रमण के दौरान डीएम ने शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का जायजा लिया। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने उन्हें ट्रैफिक जाम के कारणों, अतिक्रमण की स्थिति, पार्किंग की समस्या और साफ-सफाई से जुड़ी चुनौतियों की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने हर बिंदु पर गंभीरता से ध्यान देते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
ट्रैफिक जाम से आमजन त्रस्त, स्थायी समाधान पर जोर
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सिवान शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के कारण आम लोगों को रोजमर्रा के जीवन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे देखते हुए अब तात्कालिक उपायों के साथ-साथ दीर्घकालिक और स्थायी समाधान की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, सड़क अतिक्रमण और वैकल्पिक मार्गों पर विशेष फोकस रहेगा।
शहर के आधुनिकीकरण और विकास की भी तैयारी
डीएम ने स्पष्ट किया कि यह भ्रमण केवल ट्रैफिक और साफ-सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि शहरी क्षेत्र के समग्र आधुनिकीकरण और विकासात्मक दृष्टिकोण से भी कार्य योजना बनाई जाएगी। शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ और सुगम बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा।
जनता को जल्द दिखेगा असर
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि डीएम द्वारा किए गए इस रात्रि भ्रमण के आधार पर शीघ्र ही ठोस कार्य योजना तैयार की जाएगी, ताकि आम नागरिकों को ट्रैफिक जाम और गंदगी से राहत मिल सके।






