सेना के जवानों व शहीदों के परिवार को ओपीडी व सर्जरी फ्री
छाती, पेट, मूत्र रोग और जनरल सर्जरी में विशेषज्ञता रखने वाले डॉ. सिंह कर रहे हैं उन्नत इलाज उपलब्ध
केएमपी भारत। सीवान।
सीवान के जाने माने जनरल सर्जन डॉ. पुनीत राज सिंह मां शैलपुत्री हॉस्पिटल के माध्यम से न सिर्फ आधुनिक तकनीकों से इलाज कर रहे हैं, बल्कि समाजसेवा की भावना से भी हर किसी का दिल जीत रहे हैं। डॉ. सिंह का कहना है कि देश की रक्षा में लगे जवानों और शहीदों के परिवारों को ओपीडी और सर्जरी की सुविधाएं हमेशा के लिए निशुल्क दी जाएंगी।
हर मंगलवार मरीजों को निःशुल्क परामर्श
डॉ. सिंह की ओर से हर मंगलवार पूर्णतः निशुल्क चिकित्सकीय सलाह दी जाती है। यह सुविधा उन मरीजों के लिए राहत है जो आर्थिक रूप से इलाज नहीं करा पाते हैं।
जनरल सर्जरी की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध
अपेण्डिक्स, हार्निया, बच्चेदानी का ऑपरेशन, आंत का फटना, पित्त की पथरी, जैसे मामलों में जनरल सर्जरी की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध है। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (दूरबीन से ऑपरेशन) से इलाज कर मरीजों को तेज़ राहत दी जा रही है।
यूरोलॉजी (मूत्र रोग) में भी आधुनिक इलाज
किडनी, प्रोस्टेट, मूत्र नली का सिकुड़ना जैसे मामलों में दूरबीन के माध्यम से सटीक और दर्द रहित उपचार किया जा रहा है।
मेडिसिन विभाग में मिल रही राहत
दमा, टीबी, पीलिया, डायबिटीज, हाई बीपी, फेफड़े और पेट में पानी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। हर प्रकार के असामान्य रोगों की गहन चिकित्सा उपलब्ध है।
गैस्ट्रोलॉजी में विशेषज्ञ उपचार
लीवर में सूजन, पित्त की थैली व नली की सूजन, पथरी, पैनक्रियाज की सूजन, आंत की बीमारियां, प्रोस्टेट और बार-बार मूत्र आने की समस्या, मूत्र में खून आना या इंफेक्शन जैसी जटिल समस्याओं का सफल इलाज यहां किया जा रहा है।
बिना सर्जरी मेडिसिन से गल रहे किडनी स्टोन
बड़ी से बड़ी किडनी स्टोन को भी यहां मेडिसिन द्वारा गलाया जा रहा है, जिससे मरीजों को ऑपरेशन से मुक्ति मिल रही है। लोगों की माने तो डॉ. पुनीत राज सिंह के नेतृत्व में मां शैलपुत्री हॉस्पिटल सिवान में एक भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। सटीक निदान, समर्पण और सेवा की भावना से डॉ. सिंह ने मरीजों के दिल में जगह बना ली है।