2 और 3 सितंबर को डॉ. अंबेडकर भवन में होगा आयोजन, सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 और 3 सितंबर को स्थानीय डॉ. अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण में सभी मास्टर प्रशिक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी और उसकी रूपरेखा भी तय की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों की भूमिका अहम होगी। उनके प्रशिक्षण से ही मतदानकर्मियों को सही दिशा और तकनीकी जानकारी मिलेगी।
जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इस दिशा में ठोस तैयारी की जा रही है।