Siwan Encounter: सीवान में पुलिस एनकाउंटर : कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती

Share

भंटापोखर के पास हुई मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में घायल

सीवान। शिव कुमार गिरी
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर के पास शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे पुलिस और कुख्यात अपराधी लक्की तिवारी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में लक्की तिवारी के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई सीवान एसआईटी और मुफ्फसिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

बड़ी वारदात की फिराक में था लक्की
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मैरवा के पंडितपुरा गांव का रहने वाला लक्की तिवारी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भंटापोखर के पास घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें लक्की को दोनों पैरों में गोली लगी।

आपराधिक इतिहास लंबा, हथियार से दहशत फैलाता था
पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि लक्की तिवारी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज हैं। मैरवा थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज है। बताया जाता है कि वह हमेशा खतरनाक हथियार लेकर चलता था और क्षेत्र में दहशत फैलाना चाहता था।

अस्पताल में इलाज जारी, सुरक्षा कड़ी
फिलहाल लक्की तिवारी सीवान सदर अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के बीच भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसके ठीक होने के बाद पूछताछ की जाएगी, जिससे उसके नेटवर्क और आपराधिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से लक्की तिवारी की तलाश चल रही थी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031