उपेंद्र यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को दबोच पुलिस को सौंपा
केएमपी भारत। गोरेयाकोठी (सीवान)।
गुरुवार देर रात गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार एफसीआई ट्रक ने 32 वर्षीय फ्रिज मैकेनिक उपेंद्र यादव को कुचल दिया। जोरदार टक्कर के बाद उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक मुस्तफाबाद गांव का रहने वाला था और घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
सामने से टक्कर, सड़क पर गिरे ही टूट गई सांसें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपेंद्र जैसे ही गोपालपुर मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एफसीआई की ट्रक ने तेज रफ्तार में उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उपेंद्र सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, चालक को दौड़ा कर पकड़ा
हादसे के बाद जब चालक ट्रक लेकर भागने लगा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे गोरेयाकोठी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एफसीआई की ट्रक जब्त, चालक पर प्राथमिकी दर्ज
सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
परिवार का सहारा छिना, गांव में मातम का माहौल
मृतक उपेंद्र यादव अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। गांव में उसकी मौत से मातमी सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और गोपालपुर सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
एसडीपीओ ने दी जानकारी, ट्रक की रफ्तार ही बनी मौत की वजह
महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि बीती रात एफसीआई की ट्रक से सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक युवक की जान चली गई। प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज गति और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना गया है। ट्रक जब्त कर लिया गया है और चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।