एमएच नगर थाना के सामने दुकान में चोरी के 4 दिन बाद पुलिस ने सीसीटीवी से चोर की पहचान की, रात में घर से दबोचा गया
हसनपुरा (सीवान)।
गुमटी नुमा दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना एमएच नगर थाना के सामने स्थित एक छोटी दुकान की है, जहां सोमवार की रात अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर नगदी की चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरंडा गांव निवासी सुफियान अली के रूप में हुई है। पुलिस उपनिरीक्षक सोहन मिश्र ने गुरुवार की देर रात उसके घर पर छापेमारी कर उसे पकड़ा।
थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में संदिग्ध की तस्वीर साफ नजर आई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की।
दुकान से ₹8,000 नगद उड़ाए थे
घटना सोमवार की रात की है। पीड़ित दुकानदार गंगा साह ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनकी गुमटी नुमा दुकान का ताला तोड़कर गल्ला में रखे ₹8,000 नगद चुरा लिए गए थे। शुरुआत में मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मिला न्याय
पुलिस की तेज कार्रवाई और तकनीकी जांच की मदद से मात्र चार दिन में आरोपी को पकड़ लिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह की घटनाओं पर पुलिस इसी तरह कड़ी नजर रखेगी।
