सीवान में इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
इंडिया गठबंधन ने सीवान में मंगलवार को अशोका होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन का मकसद 29 अगस्त को सीवान में होने वाले वोटर अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सीपीआई(एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी, भाकपा महासचिव डी. राजा और माकपा नेता एम. ए. बेबी के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप देना था।
सम्मेलन में मौजूद नेताओं ने दावा किया कि इस बार सीवान ऐतिहासिक भीड़ का गवाह बनेगा। साथ ही 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली विशाल रैली के लिए भी हजारों कार्यकर्ता सीवान से शामिल होंगे।
वोट चोरी का मुद्दा गरमाया
सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से वोट चोरी की घटनाएं उजागर हुई हैं। उन्होंने कहा, “सीवान से ही एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें 35 साल की महिला को मतदाता सूची में 124 साल की दिखा दिया गया। यह लोकतंत्र पर हमला है और इसीलिए वोटर अधिकार यात्रा का महत्व और बढ़ जाता है।”
‘गप्पू प्रधानमंत्री’ पर साधा निशाना
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “इतना गप्पू आदमी मैंने अपने जीवन में नहीं देखा। जनता अब झूठ और जुमलेबाजी से तंग आ चुकी है।” उन्होंने दावा किया कि सीवान में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का ऐसा स्वागत होगा, जो इतिहास रचेगा।
‘एसआईआर’ प्रक्रिया पर साजिश का आरोप
जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया जानबूझकर देर से कराई गई। यह एक गहरी साजिश है। अगर वास्तव में नीयत साफ होती तो चुनाव आयोग समय रहते मतदाता सूची का काम पूरा कर लेता।
नेताओं ने दी एकजुटता की मिसाल
कार्यकर्ता सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, राजद जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, माले जिला सचिव हंसनाथ राम, वीआईपी जिलाध्यक्ष श्री निवास यादव, सीपीएम जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी और सीपीआई जिला सचिव मंडल सदस्य इरफ़ान अहमद ने की।
इन नेताओं ने कहा कि 29 अगस्त को सीवान की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ेगा। जनता को साबित करना होगा कि बिहार में लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया गठबंधन ही विकल्प है।
बड़े नेताओं की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह
सम्मेलन में जिले भर के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, शिवधारी दुबे, कैलाश चौहान, प्रदुमन राय, वासुदेव राय, सोहिला गुप्ता, विद्या सागर साहनी, मार्कण्डेय दीक्षित, रमेश यादव, डॉ. विधु शेखर पांडेय, अर्जुन यादव, अशोक सिंह, डॉ. के. एहतेशाम अहमद, पंकज शर्मा, चन्द्रमा यादव, राकेश कुमार, अतुल राम, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संस्कार यादव, रंजन यादव, मेराज अहमद, विकास यादव, इंदल यादव, ध्रुवलाल कुशवाहा, जफर अहमद, कमलेश सिंह बच्चू, विनंदेश्वरी साह, मदन साह, विकास तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
सीवान से पटना तक गूंजेगा संघर्ष का संदेश
सम्मेलन के दौरान यह संकल्प लिया गया कि 29 अगस्त को सीवान में वोटर अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में जिले से हजारों लोग पहुंचेंगे। नेताओं ने कहा कि यह रैली लोकतंत्र, संविधान और आम लोगों के अधिकारों की लड़ाई को नई ऊर्जा देगी।