दरौंदा थानाध्यक्ष से मुलाकात कर की शीघ्र कार्रवाई की मांग, कहा— पुलिस तेजी से करे अपह्रत की तलाश
बिहार डेस्क। पटना।
केएमपी भारत न्यूज़ । दरौंदा (सीवान)। दरौंदा थाना क्षेत्र के उजायं गांव में पिछले कई दिनों से लापता ग्रामीण राजेन्द्र यादव के परिजनों से रविवार को कांग्रेस का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
परिजनों ने बताया कि 26 सितंबर को राजेन्द्र यादव भैंस चराने निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने खोजबीन की और फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। थाने को भी सूचना दी गई, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ।
जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार के सदस्यों — पुत्र राजू कुमार यादव, भाई मुन्ना यादव और भतीजा जयशंकर यादव — से करीब एक घंटे तक बातचीत की। इस दौरान सुशील कुमार ने थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह से मोबाइल पर बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज है और पुलिस जांच में जुटी है। उन्होंने परिजनों से कहा कि यदि किसी पर संदेह हो तो लिखित रूप में जानकारी दें। वहीं, राजू यादव ने आशंका जताई कि विगत वर्ष हुए गोलीकांड में उनके पिता गवाह हैं, इसलिए अपहरण उसी मामले से जुड़ा हो सकता है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से त्वरित और गंभीर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में सुशील कुमार के साथ मो. हक, विश्वनाथ यादव, विजय शंकर दुबे, जयनाथ यादव, विनोद सिंह और डॉ. नरसिंह महतो शामिल थे।