महाराजगंज में समर्थकों की रैली, सरकार को सौंपा ज्ञापन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज (सीवान)।
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को उनके समर्थक सड़क पर उतर आए। सुबह से ही हाथों में बैनर–पोस्टर और तख्तियां लिए सैकड़ों लोग आरबीजीआर कॉलेज परिसर में जुटे और अखिलेश सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली।
रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर नखास चौक, पुरानी बाजार, सोनारपट्टी, शहीद स्मारक चौक, नया बाजार, सिहौता बाजार, राजेंद्र चौक और मोहन बाजार होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहुंची। इस दौरान “बेकसूर प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो” जैसे नारे गूंजते रहे।
समर्थकों का कहना था कि पूर्व सांसद को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। उनकी जनप्रियता और लगातार सांसद चुने जाने की कड़ी इस बात की गवाही देती है। स्थानीय लोग उन्हें “धरती पुत्र” की संज्ञा देते हैं। समर्थकों ने कहा कि 8 साल से जेल में बंद प्रभुनाथ सिंह की उम्र और लोकप्रियता को देखते हुए सरकार को उनकी रिहाई पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
रैली के दौरान समर्थकों की ओर से एसडीएम अनिता सिंहा को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसे सरकार तक भेजने की अपील की गई। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रभुनाथ सिंह की रिहाई अब जन-जन की आवाज बन चुकी है और सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए।
मौके पर मुखिया आलोक सिंह, डॉ. अमरेंद्र कुमार राठौर, सुधीर सिंह, रवि सिंह, अभय सिंह, रविन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह, प्रेमप्रकाश गुप्ता, श्रीनिवास सिंह और सतेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।