Siwan News : गोरियाकोठी में जगदीशपुर-फखरुद्दीन सड़क तीन वर्षों से बदहाल, जनप्रतिनिधि और प्रशासन मौन

Share

हर बारिश के बाद सड़क बनती हादसों का गड्ढा, मंडी और स्कूल जाने वाले हजारों लोग परेशान

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना

गोरियाकोठी/सिवान।
गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ से फखरुद्दीनपुर तक की मुख्य सड़क तीन वर्षों से जर्जर हालत में है। महज पांच साल पहले बनी यह सड़क अब जगह-जगह टूट चुकी है। हल्की बारिश के बाद भी यहां जलजमाव की स्थिति बन जाती है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

सब्जी मंडी में कीचड़, दुकानदारों की आजीविका पर संकट
पचपकड़िया पकड़ी बाजार में जिले की दूसरी सबसे बड़ी सब्जी मंडी लगती है, जहां प्रतिदिन हजारों ग्राहक और थोक व्यापारी आते हैं। लेकिन सड़क पर जलजमाव और कीचड़ के कारण दुकानदारों को परेशानी हो रही है। उन्हें पानी में खड़े होकर दुकान लगानी पड़ रही है, जिससे ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे।

सड़क किनारे नहीं है नाला, जल निकासी बनी सबसे बड़ी समस्या
जगदीशपुर मोड़ से चौकी हसन आरा मशीन तक सड़क जगह-जगह से धंसी हुई है। पुल के पास सड़क किनारे नाला नहीं होने के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है। चौकी हसन गेट के पास तो हालात और भी बदतर हैं, जहां घुटनों तक पानी भर जाता है। आसपास के लोगों ने घरों का निर्माण इस तरह कर लिया है कि पानी निकलने का कोई रास्ता ही नहीं बचा है।

स्कूल जाने वाले 7000 से ज्यादा बच्चों की जान जोखिम में
इस जर्जर सड़क पर 11 स्कूल आते हैं, जिसमें हयातपुर मकतब स्कूल, शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, एसवीएन पब्लिक स्कूल, राजकीय विद्यालय सहित कई संस्थान शामिल हैं। प्रतिदिन करीब सात हजार बच्चे इसी मार्ग से स्कूल आते-जाते हैं। टूटी सड़क और जलजमाव के कारण आए दिन बच्चे दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी सवालों के घेरे में
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़क की मरम्मत न होना, नाला का निर्माण न होना और मंडी की बदहाली ने लोगों को त्रस्त कर दिया है। सवाल यह है कि जब रोजाना हजारों लोगों की जान खतरे में है, तो फिर जिम्मेदार चुप क्यों हैं?

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031