“राष्ट्र के लिए मध्यस्थता” अभियान को सफल बनाने को लेकर अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सिवान | जिला अधिवक्ता संघ सभागार में बुधवार को “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता” विशेष अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री शंभू दत्त शुक्ला ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशानुसार अधिक से अधिक मुकदमों का मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से निष्पादन किए जाने पर विशेष चर्चा की गई।
“अधिवक्ता समाज के सुधारक, सुलह से मिलेगा न्याय” – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मोतीश कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता न सिर्फ वकालत करते हैं, बल्कि समाज में न्याय की भावना को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण स्तंभ भी हैं। उन्होंने कहा कि फिजूल के मुकदमों को समझौता के माध्यम से समाप्त करना एक सकारात्मक प्रयास है, जिसमें अधिवक्ताओं की भूमिका निर्णायक है।
सुलह में सहयोग को लेकर मिला आश्वासन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यदि किसी भी मुकदमे में सुलह में कोई बाधा आती है तो वे स्वयं तत्पर रहेंगे और हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान को सफल बनाकर सिवान व्यवहार न्यायालय को राज्य में नई पहचान दिलाएं।
10 से ज्यादा मुकदमे निपटाने वाले अधिवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला ने कहा कि जो अधिवक्ता 10 से 25 मुकदमे आपसी समझौते से समाप्त कराएंगे, उन्हें माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र और संघ की ओर से नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इससे अन्य अधिवक्ताओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
न्यायिक अधिकारियों ने दी प्रेरक सीख
बैठक को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय कृष्ण सिंह, अनन्य विशेष न्यायाधीश द्वितीय राजेश कुमार द्विवेदी, पंचम न्यायाधीश उमाशंकर, तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे ने भी संबोधित किया। सभी ने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे समाज के हित में इस अभियान को सफल बनाएं और लोक अदालत की सफलता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
चुटकुलों के साथ समझाया समझौते का महत्व
वरिष्ठ अधिवक्ता पांडे रामेश्वरी प्रसाद ने हंसते-हंसते कहा कि लोक अदालत का निर्णय गजब का होता है – इसमें न कोई हारता है और न कोई जीतता है, साथ ही इसका कोई अपील भी नहीं होता।
सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही खास
बैठक में अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ला, ज्वाला प्रसाद, विपेंद्र वर्मा, इरशाद अहमद, ईश्वर चंद्र महाराज, रेखा कुमारी, प्रिया सिंह, कलीमुल्लाह समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव नवेंदु शेखर दीपक ने किया।
प्रेस विज्ञप्ति अधिवक्ता गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न द्वारा जारी की गई।