Siwan News: संपूर्ण अनुसूचित समाज का अपमान किया लालू प्रसाद ने: मंगल पांडेय

Share

सिवान को मिली बड़ी सौगात, 120 करोड़ की बाईपास सड़क समेत कई योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण

स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना

सिवान | बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने संपूर्ण अनुसूचित समाज का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह समाज आगामी समय में लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगा और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का बदला भी कानून के दायरे में लिया जाएगा।

महिलाओं ने जताया मोदी-नीतीश के प्रति आभार
मंत्री मंगल पांडे ने संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का जिक्र करते हुए बताया कि बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज गरीबों को घर, बिजली, गैस और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हाल ही में वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर ₹1100 करने पर भी जनता ने प्रसन्नता जाहिर की।

सिवान को मिल रही बड़ी सौगातें
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान सिवान में की गई घोषणाएं अब धरातल पर उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि पचरुखी के नारायणपुर से शुरू होकर राम-जानकी मार्ग के तहत बनने वाली 13.8 किमी लंबी बाईपास सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह योजना लगभग 120 करोड़ रुपये की है, जिससे सिवान को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

सड़क और ओवरब्रिज निर्माण की भी स्वीकृति
आंदर ढाला से हुसैनगंज तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 67.47 करोड़ रुपये और सिसवन ढाला पर 93 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज की निविदा भी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा भांटापोखर-जीरादेई पथ पर चौड़ीकरण और मजबूतीकरण तथा छपरा-मांझी-दरौली-भटनी सड़क का निर्माण 701.6 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

अपराध पर जीरो टॉलरेंस
मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में किसी नेता के संरक्षण में अपराध नहीं पनपते। अपराध होते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है और अपराधियों को सलाखों के पीछे डालती है।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, गोरियाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह, सिवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, धनंजय सिंह, मीडिया प्रभारी आदित्य पाठक, नंद प्रसाद चौहान, मुकेश कुमार बंटी, अमित कुमार सिंह चीकू जी महाराज सहित कई नेता मौजूद रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031