बड़हरिया में 20 सूत्री समिति की बैठक संपन्न
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बड़हरिया (सिवान)। मंगलवार को बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समिति के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता संबंधित पदाधिकारी ने की, जिसमें क्षेत्र की तमाम समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।
बैठक में 20 सूत्री समिति के सदस्य व भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इंजीनियर अमृत राज कुशवाहा ने बड़हरिया प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से जुड़ी जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि कई पंचायतों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के मौसम में यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है।
उन्होंने बड़हरिया बाजार क्षेत्र में महिला शौचालय की व्यवस्था न होने की बात को भी बैठक में जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय की सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इंजीनियर अमृत राज कुशवाहा ने बैठक में प्रस्तावित सभी मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिस पर पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया और समस्याओं के समाधान हेतु पहल शुरू करने की बात कही।
गौरतलब है कि इंजीनियर अमृत राज कुशवाहा 110 बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी हैं और वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं को मंचों पर उठाकर जनता के हित में कार्य कर रहे हैं।