Siwan News : सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दुकानें रहीं बंद; जेपी चौक से लेकर गांवों तक INDIA कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Share

सीवान में INDIA गठबंधन की बंदी का दिखा बड़ा असर


बिहार बंद के समर्थन में INDIA गठबंधन ने किया शक्ति प्रदर्शन

न्यूज़ डेस्क, केएमपी भारत, सीवान

मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का सीवान में जबरदस्त असर देखा गया। शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, बाजार पूरी तरह बंद रहे। सुबह 6:30 बजे से ही गठबंधन के कार्यकर्ता जेपी चौक पर जुटने लगे। राजद, कांग्रेस, CPI (माले), VIP, CPI, CPI (एम), और लोजपा (पारस) सहित तमाम दलों के कार्यकर्ताओं ने झंडा-बैनर और नारेबाज़ी के साथ सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।https://youtu.be/EbBhlVWep2Y?si=yA0ljQf5y3ycFwov


शहर के प्रमुख चौराहों पर किया चक्का जाम

गोपालगंज मोड़, बबुनिया मोड़, हॉस्पिटल चौक और तरवारा मोड़ पर कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टुकड़ियों ने जाम लगाया। प्रदर्शनकारी हाथों में नारों की तख्तियाँ लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते नज़र आए।


गांवों में भी INDIA कार्यकर्ताओं का दबदबा

सीवान के ग्रामीण इलाकों — वैशाखी, तरवारा, मालमलिया, भगवानपुर, मदारपुर, मैरवा, गुठनी और बड़हरिया में भी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जाम लगाया। बंद समर्थक पूरी तरह सक्रिय नज़र आए और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की।


वरिष्ठ नेताओं ने संभाली कमान, एक सुर में की चुनाव आयोग की आलोचना

बंदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव शंकरप्रसाद यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, CPI (माले) के हंसनाथ राम, राजद के विपिन कुशवाहा और अजय भास्कर, VIP के श्री निवास यादव, CPI के तारकेश्वर यादव, CPI (एम) के फूल महम्मद अंसारी और लोजपा (पारस) के सूरज गुप्ता शामिल रहे।

सभा को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधान पार्षद विनोद जायसवाल, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय और पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने संबोधित किया।


“चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बना”, नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है, और बहुसंख्यक जनता के वोटिंग अधिकारों से छेड़छाड़ की साजिश रची जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि पुनरीक्षण प्रक्रिया को लोकसभा चुनाव से पहले लागू क्यों नहीं किया गया? इतनी जल्दी 25 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी करना न सिर्फ असंभव है, बल्कि एक पक्षपातपूर्ण प्रयास भी है।

नेताओं ने सवाल किया कि “आधार कार्ड, वोटर ID, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और जॉब कार्ड को प्रक्रिया से बाहर क्यों किया गया?” और अब यह कहना कि ईआरओ तय करेगा, जनता की आँखों में धूल झोंकने जैसा है।


सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद, पूरे जिले में दिखा संगठनात्मक मजबूती का प्रदर्शन

बंद के दौरान सीवान में कैलाश चौहान, लीलावती गिरी, डॉ. विधु शेखर पांडेय, अरुण गुप्ता, सोहिला गुप्ता, अशोक सिंह, हन्नी वर्मा, शिवनाथ राम, इरफान अहमद, जयशंकर पंडित, रमेश उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी, शाहबाज अख्तर, राकेश कुमार सिंह, आलोक मिश्रा, जावेद अशरफ, माया देवी, लवलीन चौधुरी, प्रिंस पासवान, रिजवान अहमद, कमल किशोर ठाकुर, गुफरान अहमद सहित सैकड़ों लोग प्रदर्शन में शामिल रहे।

ये प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी रहे सक्रिय

इस आंदोलन में सीपीआईएम जिला सचिव फूल मोहम्मद अंसारी, अर्जुन यादव, मार्कंडेय, अरुण कुमार सिंह, परमा चौधरी, कन्हैया चौधरी, प्रोफेसर उपेंद्र नाथ यादव, गणेश राम, सुशील कुमार, डॉ. जगन्नाथ प्रसाद, डॉ. दयानंद सिंह, रविंद्र सिंह (अधिवक्ता), योगेंद्र सिंह, राजेंद्र मांझी, दशरथ राम, विपिन बिहारी सिंह, तुफैल अहमद, अनूप कुमार, मुनि मांझी, योगेंद्र मिस्त्री सहित सैकड़ों सीपीआईएम कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सक्रिय भूमिका निभाते नज़र आए।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031