Siwan News: सिवान बना द्वितीय चैंपियन, खिलाड़ियों ने लहराया परचम पश्चिम चंपारण में हुई चौथी बिहार स्टेट तमो मार्शल आर्ट

Share

सिवान के 50 खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बिहार डेस्क। पटना ।

केएमपी भारत न्यूज़। सिवान। दिनांक 4 और 5 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण में आयोजित चौथी बिहार राज्य तमो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2025 में सिवान के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच सिवान के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सिवान से लगभग 50 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। खिलाड़ियों ने कोच डॉ. मोहन कुमार सिंह, ए.के.एस. संजय कुंदन, नीतू कुमारी, आकाश कुमार, अजय कुमार, सनी कुमार और शालू कुमारी के मार्गदर्शन में उम्दा प्रदर्शन किया।

गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों में अजय कुमार, आकाश, शालू, निधि, ब्यूटी, सनी, आर्यन, आदित्य, हैप्पी, प्रेम, सुधांशु, अमृतराज, रेहान, अनन्या, राधा, राणा, अनुज, प्रशिक्षु, शोएब, रितेश, सुमित और पंकज शामिल रहे। वहीं सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ियों में आरुषि और हिमांशु का नाम रहा, जबकि ब्रॉन्ज मेडल अंकुल, राजा सिद्दीकी और ऋतिक को मिला।

सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को एक तमो मार्शल आर्ट बैग और सिल्वर व ब्रॉन्ज विजेताओं को चाबी रिंग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंपारण के लोकप्रिय युवा नेता मनीष कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे और विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

सिवान के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है। प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे राष्ट्रीय स्तर पर भी सिवान का नाम रोशन किया जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031