प्रेम-प्रसंग में बाधा बनी तो प्रेमी ने साथी संग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बड़हरिया थानान्तर्गत चर्चित महिला हत्या कांड का सफल उद्भेदन किए जाने की जानकारी दी गई। प्रेम-प्रसंग और लालच से उपजे इस अपराध ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
संदिग्ध परिस्थिति में मिला था महिला का शव
21 नवंबर को ग्राम बसावनबाड़ी में एक महिला का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतिका के परिजनों द्वारा बड़हरिया थाना में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 557/25, दिनांक 23.11.25, धारा-103(1)/303(2)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अनुसंधान तेज किया।
प्रेम-प्रसंग और लालच बना हत्याकांड का कारण
अग्रतर अनुसंधान के दौरान पुलिस को मिले तकनीकी और मानव आसूचना ने इस जघन्य कांड की परतें खोल दीं। गिरफ्तार अभियुक्तों—सैफ अली और उसके सहयोगी रेयाज अहमद—ने पूछताछ में कबूल किया कि मृतिका का सैफ अली के साथ प्रेम-प्रसंग था। मृतिका द्वारा लगातार शादी का दबाव बनाए जाने के कारण सैफ परेशान था।
इसी बीच मृतिका ने प्रेमी सैफ अली के साथ भागकर शादी करने की इच्छा जताई और घर में रखे सभी गहने व नगदी साथ ले जाने को भी तैयार हो गई। पुलिस के अनुसार मृतिका के इसी प्रस्ताव ने सैफ अली के मन में लालच उत्पन्न किया। गहनों और पैसों को हथियाने की नीयत से उसने अपने साथी रेयाज के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली।
दोनों ने मृतिका के घर में ही दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तारी में मिली सफलता, भारी मात्रा में सामान बरामद
पुलिस ने विभिन्न स्थलों पर छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों—
- सैफ अली, पिता स्व. मो. सकुर, साकिन छतीसी, थाना बड़हरिया
- रेयाज अहमद, पिता नबी अहमद, साकिन छतीसी, थाना बड़हरिया
को गिरफ्तार कर लिया।
उनकी निशानदेही पर मृतिका से लूटे गए गहनों एवं नगदी की बड़ी खेप बरामद की गई, जिसमें चांदी जैसे दिखने वाले पायल, चेन, पावजेब, बालचोटी, लॉकेट सहित अनेक आभूषण, सोने जैसे दिखने वाले झुमके, चेन, बाली, मंगलसूत्र लॉकेट, नाक कील आदि शामिल हैं। बरामदगी में कुल 93,300 रुपए नकद, दो मोबाइल फोन और पासपोर्ट भी शामिल हैं। बरामद सामान ने पुलिस की जांच को मजबूती प्रदान की।
विशेष टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
हत्या कांड के खुलासे में परि. पुलिस उपाधीक्षक ऋषभ आनंद के नेतृत्व में गठित टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में पु.नि. एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार, पु.नि. अखिलेश कुमार (जिला आसूचना इकाई), पु.अ.नि. कुंदन कुमार तिवारी, पु.अ.नि. दुर्गा कुमारी, स.अ.नि. मंगेश कुमार सहित बड़हरिया थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।
अपराधियों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा: पुलिस
सिवान पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला की निर्मम हत्या में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि समाज में कानून का भय स्थापित रहे और भविष्य में ऐसे अपराधों पर रोक लगे।






