गुप्त सूचना पर DIU और महादेवा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर की गई संयुक्त कार्रवाई में रविवार की रात पुलिस ने एक अपराधी को हथियार और नशे के साथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, 24 अगस्त की शाम करीब 7.30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक मालवीय चौक एटीएम के पास घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही महादेवा थाना पुलिस और DIU टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पीछा करने पर एक आरोपी को दबोच लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी जीतेन्द्र मिश्रा पिता उदय शंकर मिश्रा के रूप में हुई है। वहीं, फरार अपराधी की पहचान उसी गांव के रहने वाले मुन्ना कुमार गुप्ता उर्फ राजा बाबू पिता उमेश प्रसाद के रूप में की गई है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 12 एटीएम कार्ड, एक एटीएम स्वाइप मशीन, एक मोबाइल फोन और करीब 5 ग्राम स्मैकनुमा पदार्थ बरामद किया है।
इस मामले में महादेवा (मू.) थाना कांड संख्या 614/25 दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
इस कार्रवाई में महादेवा थाना प्रभारी विनीत विनायक, DIU टीम, एसआई राजकुमार सिंह, एसआई विशाल कुमार, बीएचजी रंजीत कुमार और बीएचजी जयराम मिश्रा शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि बरामद सामान और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि गिरोह लंबे समय से एटीएम और नशे के कारोबार में सक्रिय था।