डुमरहर गांव के बुजुर्ग राजीत यादव की तलाश में, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीमें जुटीं, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
सीवान । दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग (भीटा टोला) निवासी 65 वर्षीय राजीत यादव शनिवार शाम सरयू नदी में डूब गए। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका शव नहीं मिल पाया है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक और बेचैनी का माहौल है।राजीत यादव हर रोज की तरह शनिवार को अपनी भैंस लेकर गांव के बगल स्थित सरयू नदी पार कर दियारा गए थे। लौटते समय नदी पार करते वक्त वे भैंस की पूंछ पकड़कर चल रहे थे, तभी उनका हाथ छूट गया और वे तेज बहाव में डूब गए।
साथी चरवाहों ने बचाने की की थी कोशिश
राजीत यादव के साथ अन्य चरवाहे भी मौजूद थे जिन्होंने उन्हें डूबते देखा। साथी चरवाहों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई और तेज धारा के कारण वे सफल नहीं हो सके। देखते ही देखते राजीत यादव पानी में समा गए।
ग्रामीणों ने तैराकों की मदद से की खोज
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने गांव के तैराक युवकों की मदद से शव की खोजबीन शुरू की। शनिवार देर शाम तक लगातार प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ विद्याभूषण कुमार ने रविवार सुबह एसडीआरएफ टीम को बुलाया। टीम बोट के साथ मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक खोजबीन जारी रही लेकिन शव नहीं मिल सका।
गुठनी से मंगाए गए गोताखोर
शव की तलाश में तेजी लाने के लिए दरौली सीओ ने गुठनी सीओ डॉ. विकास कुमार से संपर्क कर गोताखोरों की टीम भी मंगवाई, जो अब सरयू में शव की तलाश कर रही है।राजीत यादव के परिवार में पत्नी सोनामति देवी और तीन पुत्र हैं। दो पुत्र बाहर नौकरी करते हैं, जबकि सबसे छोटा बेटा लालसाहब यादव गांव में है और हर हाल में अपने पिता के शव की तलाश में लगा है। सोनामति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।