मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर हुआ विस्तार से विमर्श
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सिवान जिले में निरीक्षण हेतु भेजे गए विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक नजमुल होदा (भा. पु. से.) ने रविवार को समाहरणालय सभागार में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों और सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री होदा ने कहा कि आगामी चुनावों की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन, दावा और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया, फार्म 9 से 11B की अद्यतन स्थिति, एवं बीएलए-2 की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से दी गई जानकारी
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने प्रजेंटेशन के माध्यम से अब तक की गई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष कैंप आयोजित कर आम मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है तथा मतदान सूची को अधिक पारदर्शी बनाने हेतु हर कदम उठाए जा रहे हैं।
दावा-आपत्तियों के निष्पक्ष निपटारे पर जोर
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और सूची सुधार से संबंधित समस्याएं साझा कीं। इस पर विशेष प्रेक्षक ने स्पष्ट किया कि हर दावा और आपत्ति का निष्पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी निपटारा किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (ईआरओ) को भी निर्देश दिया कि सभी फार्म और आपत्तियों की अद्यतन स्थिति को साप्ताहिक आधार पर राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाए।
उपस्थित रहे सभी संबंधित पदाधिकारी
बैठक में सिवान जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
इस अवसर पर सभी प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।