कम उपस्थिति, प्रधानाध्यापक नदारद, परीक्षा के दौरान आग तापते मिले शिक्षक; 24 घंटे में स्पष्टीकरण का आदेश
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय। सीवान: जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शनिवार को उच्च विद्यालय–सह–इंटर कॉलेज, आंदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई गंभीर शैक्षणिक और प्रशासनिक खामियां सामने आईं, जिसे लेकर डीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में कुल 2402 नामांकित छात्रों के मुकाबले मात्र 898 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे, जो शिक्षा व्यवस्था के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। इससे भी अधिक गंभीर स्थिति यह रही कि निरीक्षण के समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमात्मा कुमार यादव अनुपस्थित पाए गए।
डीईओ ने यह भी उल्लेख किया कि विद्यालय की तीन शिक्षिकाएं—प्रीति कुमारी, रागिनी सिंह एवं शकुन्तला कुमारी—लगातार विशेष अवकाश, आकस्मिक अवकाश एवं रविवार को जोड़कर अपने सुविधानुसार छुट्टियों का उपभोग कर रही हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय प्रशासन का शिक्षकों पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में परीक्षा संचालित थी, इसके बावजूद सभी शिक्षक विद्यालय परिसर में आग तापते हुए पाए गए, जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का संकेत है। इसके अलावा विद्यालय परिसर की स्वच्छता भी असंतोषजनक पाई गई।
वित्तीय अनियमितताओं का भी खुलासा हुआ। विद्यालय में कैश बुक संधारित नहीं पाई गई तथा ग्रांट राशि एवं सीआरसी मद की राशि की कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।
डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर अपना एवं संबंधित शिक्षकों का साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं। साथ ही रोकड़ पंजी एवं सभी वित्तीय अभिलेख जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा संभाग, सिवान के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। अन्यथा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।






