डॉक्टर्स डे पर इनर व्हील क्लब तेजस्विनी ने दिया सम्मान | मोमेंटो और अंगवस्त्र से नवाजा | सेवा भावना को बताया जीवन का उद्देश्य
केएमपी भारत। सिवान
डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान द्वारा आयोजित एक सादे और गरिमामय समारोह में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र को उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर समाज के प्रति उनकी समर्पित सेवा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क्लब की सचिव रश्मि गिरी, नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद किरण देवी, सीमा चौधरी, सोनी शोएब समेत अन्य सदस्य मौजूद थीं।

कार्यक्रम के दौरान क्लब की सचिव ने कहा—
“चिकित्सा केवल इलाज नहीं, बल्कि उम्मीद और जीवन का संचार है।” सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ आशुतोष दिनेन्द्र ने कहा: “इस तरह के सम्मान न केवल मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि सेवा भाव को भी दृढ़ करते हैं। यह समाज के प्रति जिम्मेदारी को और बढ़ा देता है कि हम और बेहतर दें, और अधिक समर्पण से काम करें।”
कार्यक्रम में डॉ दिनेन्द्र के चिकित्सीय योगदान और मरीजों के प्रति उनके संवेदनशील व्यवहार की सराहना की गई। इनर व्हील क्लब की ओर से बताया गया कि वे हर साल डॉक्टर्स डे पर समाज के प्रति समर्पित चिकित्सकों को सम्मानित करते हैं ताकि उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।