अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिए कड़े निर्देश: गंभीर कांडों की समीक्षा, चुनाव और शमन वसूली पर विशेष जोर

Share

“अपराध पर नियंत्रण और लोकहित में पुलिस की सक्रियता ही प्रशासन की पहचान है”—एसपी अमितेश

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने की माहभर के मामलों की गहन समीक्षा

विधानसभा चुनाव, मिशन वात्सल्य और HHD वसूली पर दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश

सभी थानाध्यक्षों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग का निर्देश

सीवान डेस्क । पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सीवान जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पिछले माह घटित गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुए एसपी ने कई मामलों में प्रगति पर असंतोष जताया और उन्हें शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए एसपी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु समयबद्ध रणनीति तैयार करने को कहा। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और निगरानी पर विशेष बल दिया।

मिशन वात्सल्य पोर्टल पर भी फोकस
एसपी ने मिशन वात्सल्य पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और इससे जुड़े कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला और बाल अपराधों की निगरानी व समय पर निस्तारण इस पोर्टल की प्राथमिकता है।

शमन राशि की वसूली और जमा में पारदर्शिता जरूरी
गोष्ठी में HHD मशीन के माध्यम से वसूली गई शमन राशि को राजकोष में समय पर जमा कराने को लेकर कड़े निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई तय है।

पुलिस बल के लिए हेलमेट अनिवार्य
सड़क सुरक्षा और अनुशासन के तहत एसपी ने पुलिस बल के सभी कर्मियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत कर ही आमजन को सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

गोष्ठी में मौजूद अधिकारी
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय, सदर, महाराजगंज, सदर-2), यातायात उपाधीक्षक, सभी अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक के अंत में एसपी ने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा का भाव मजबूत करने की अपील की।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031