क्लास 3 और 4 के बच्चों ने दिखाया ज्ञान और आत्मविश्वास, ग्रुप A बना विजेता
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | आर एम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आरएम पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीपुर में बुधवार को एक रोचक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता KBW (कौन बनेगा विनर) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 3 और 4 के बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। परीक्षा जैसा रोमांच और खेल जैसा मज़ा—दोनों का अनोखा मिश्रण इस प्रतियोगिता ने स्कूल वातावरण में भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल दीप्ती सिंह द्वारा उद्घाटन संबोधन के साथ हुई। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सीखते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। लगभग तीन घंटे चली इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न राउंड में अपनी प्रतिभा, तर्क क्षमता और तेज सोच का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता को दो ग्रुप—ग्रुप A और ग्रुप B में विभाजित किया गया था। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। कभी ग्रुप A आगे निकलता, तो कभी ग्रुप B बढ़त ले लेता। दर्शकों में बैठे अन्य छात्र भी अपने साथियों की हौसलाअफ़ज़ाई करते नजर आए। प्रतियोगिता के दौरान बच्चे न सिर्फ सवालों के जवाब दे रहे थे, बल्कि टीमवर्क, आत्मविश्वास और तत्परता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहे थे।
अंत में निर्णायक मंडल ने ग्रुप A को विजेता घोषित किया। जीत के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। निदेशक फैसल जमाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि “हर बच्चा अपने भीतर असीम संभावनाएँ रखता है। ऐसे आयोजन बच्चों को नई दिशा और नया आत्मविश्वास देते हैं।”
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ—आलिया, प्राच्या, रानी, राधा और इफत—पूरे समय मौजूद रहीं और बच्चों का मार्गदर्शन करती रहीं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से स्कूल का माहौल उत्साह से भर उठा। बच्चे कार्यक्रम के अंत तक बेहद खुश और प्रेरित नजर आए।
यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार तथा ज्ञानवर्धक साबित हुआ।






