नौतन : पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, महिला-पुरुष समेत तीन घायल

Share

सुजाव गांव के मुसहरी टोला में मारपीट; सात लोगों पर एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही छापेमारी


पुराने मुकदमे को लेकर था विवाद, कोर्ट में चल रहा है केस

नौतन (सीवान) । थाना क्षेत्र के सुजाव गांव स्थित मुसहरी टोला में बुधवार को दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से महिला और पुरुष सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।


धान की फसल कटाई को लेकर कोर्ट में चल रहा है केस

घटना को लेकर पीड़ित रामाकांत शर्मा ने बताया कि उनके पट्टीदारों ने चोरी से धान की फसल काट ली थी, जिसको लेकर कोर्ट में पहले से मुकदमा चल रहा है। उसी मामले में आरोपी पक्ष को जमानत लेनी पड़ी थी, जिससे नाराज़ होकर उन्होंने दोबारा हमला किया।


महिला-पुरुष समेत सात लोगों पर एफआईआर

पीड़ित रामाकांत शर्मा ने बंधु शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, चंदा देवी, मुन्नी देवी सहित सात लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।


पुलिस ने की पुष्टि, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram