मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एसपी ने किया झंडोतोलन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


सिवान। शिव कुमार गिरी
स्वतंत्रता दिवस पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गांव स्थित दलित टोला में सीवान पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी पहुंचे और झंडोतोलन किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी। एसपी के इस पहल से दलित बस्ती में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार किसी वरिष्ठ अधिकारी ने सीधे टोले में पहुंचकर उनके बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया है।
झंडोतोलन के बाद एसपी ने कहा कि आजादी के इस पर्व पर समाज के हर तबके की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के प्रति प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। मौके पर उपस्थित बच्चों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के गीत गाए और वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

इस दौरान मुखिया संतोष यादव, उपमुखिया अनीता देवी (पति संतोष गिरी), डीलर रामप्रीत गिरी, ध्रुव राम, विकास मित्र राजेश राम, शिक्षक ग्रीस श्रीवास्तव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने एसपी के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे समाज के वंचित वर्ग में आत्मविश्वास बढ़ा है।
ग्रामीणों ने चॉकलेट पाकर खिलखिलाते बच्चों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह दृश्य लंबे समय तक यादगार रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दलित टोला में ऐसा माहौल पहली बार देखने को मिला, जिससे लोगों के बीच खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई।