सीवान में आंधी-पानी का कहर: पेड़ और दीवार गिरने से दो महिलाओं समेत 7 की दर्दनाक मौत

Share

पूर्वी इलाकों में सबसे ज्यादा तबाही, सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित, कई परिवारों में मातम

सीवान | सोमवार को अचानक बदले मौसम ने सीवान जिले में जमकर कहर बरपाया। तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ और दीवारें गिर गईं, जिससे दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुए, लेकिन सबसे ज्यादा तबाही पूर्वी इलाकों में देखने को मिली। कुछ लोग पेड़ गिरने से दबे, तो कुछ तेज हवा के कारण छत से गिरकर काल के गाल में समा गए।

कार पर पेड़ गिरने से युवक की मौत

लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज आंधी के दौरान एक कार पर विशाल पेड़ गिर गया। कार में बैठा युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठा। मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव पांवड़िया टोला निवासी सैफु मियां के पुत्र आशिक अली (32 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशिक फेरी का सामान बेचने गांव आया था।

घर के पीछे आम का पेड़ गिरा, महिला की मौत

लकड़ी टोला माधोपुर गांव में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां विजय प्रसाद की पत्नी चंद्रावती देवी (45 वर्ष) घर के पीछे काम कर रही थीं, तभी तेज हवा में आम का पेड़ उन पर गिर पड़ा। भारी पेड़ के नीचे दबने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

दीवार गिरने से 52 वर्षीय महिला की जान गई

लखनऊरा गांव में भी प्रकृति का कहर टूटा। यहां तेज बारिश के कारण एक कच्ची दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आकर प्रभु मांझी की पत्नी कलपती देवी (52 वर्ष) की जान चली गई।

विशुनपुरा में बुजुर्ग महिला की मौत

बसंतपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में भी पेड़ गिरने की एक और घटना सामने आई। यहां हजरत अली की पत्नी अलीमुन बेगम (58 वर्ष) पेड़ के नीचे दब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बसांव में अधेड़ की गई जान

बसांव बलुआ टोला में तेज आंधी के दौरान एक और बड़ा हादसा हुआ। यहां स्व. रामजी सिंह के पुत्र नंदकिशोर सिंह (55 वर्ष) पेड़ गिरने से दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मजदूरी कर रहे युवक की छत से गिरकर मौत

जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार में भी एक मजदूर की जान चली गई। रहीम मियां के पुत्र शाहिद अख्तर (30 वर्ष) किसी के घर पर काम कर रहे थे, तभी तेज हवा में असंतुलित होकर छत से गिर गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

महुआ का पेड़ झोंपड़ी पर गिरा, अधेड़ की मौत

जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में महुआ का पेड़ एक झोंपड़ी पर गिर गया। उस समय झोंपड़ी में श्रीराम प्रसाद (60 वर्ष) खाट पर बैठे थे। पेड़ की चपेट में आने से वे बुरी तरह दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित

तेज आंधी-बारिश के चलते जिले के सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कई इलाकों में पोल गिरने और तार टूटने की सूचना है। बिजली विभाग ने कहा है कि हालात सामान्य करने में कुछ समय लगेगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031