दोनों थानों ने झाड़ा पल्ला, अंततः नौतन पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
नौतन (सीवान) |
मंगलवार को एक अज्ञात महिला ने सुरवनिया नहर पुल से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसे बचाकर स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना नौतन थाना क्षेत्र की है, जो गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से सटा हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर एक महिला ने सुरवनिया नहर पुल से छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए नहर में कूदकर महिला को बाहर निकाला। आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर उसे नौतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी।
महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना मीरगंज व नौतन दोनों थानों को दी। लेकिन जिम्मेदारी को लेकर दोनों थानों की पुलिस पीछे हटने लगी। नौतन पुलिस ने कहा कि घटना स्थल मीरगंज थाना क्षेत्र में है, इसलिए जिम्मेदारी उनकी बनती है। जबकि मीरगंज पुलिस ने तर्क दिया कि मौत नौतन स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई है, इसलिए यह मामला नौतन थाना क्षेत्र का है।
काफी देर तक दोनों थानों के बीच टाल-मटोल चलता रहा। अंततः नौतन पुलिस ने पहल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नौतन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अब तक नहीं हो सकी महिला की पहचान, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
पुलिस आस-पास के गांवों में महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। आत्महत्या का कारण भी फिलहाल स्पष्ट नहीं है।