तीज पर नहाने गए थे पोखरा में, गहराई में चले जाने से हुआ हादसा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूरl अजीत कुमार
जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव में सोमवार को तीज पर्व के दिन बड़ा हादसा हो गया। गांव के पोखरा (तालाब) में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। तीसरे की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
गांव में पसरा मातम, रो-रो कर बेहाल परिवार
जानकारी के अनुसार, तीज पर्व पर गजेंद्र यादव की तीन बेटियां – अंशिका कुमारी (13), खुशबू कुमारी (11) और नेहा कुमारी (12) तालाब में नहा रही थीं। अचानक पैर फिसलने से वे गहराई में चली गईं और डूबने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर सुनते ही बचाव कार्य शुरू किया। तीनों को किसी तरह तालाब से बाहर निकालकर रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने अंशिका और खुशबू को मृत घोषित कर दिया। नेहा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
त्योहार की खुशियां पलभर में गम में बदलीं
गांव के लोग बताते हैं कि तीज पर्व के मौके पर सुबह से ही महिलाएं और बच्चे तालाब में नहा रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। तीज की खुशियां मातम में बदल गईं। पूरे गांव में गम का माहौल है और लोग परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।