दाखिल-खारिज के नाम पर 5 हजार की मांग, पतरघट प्रखंड कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया कर्मचारी
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा से विकाश कुमार की रिपोर्ट:
सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब आरोपी जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर आवेदक से घूस की राशि ले रहा था।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित रंग बहादुर सिंह ने विजिलेंस विभाग से शिकायत की थी कि राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार उनसे दाखिल-खारिज के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस विभाग ने मामले की जांच की और आरोपों की पुष्टि होने के बाद जाल बिछाने का फैसला किया।
पूर्व नियोजित योजना के तहत विजिलेंस की टीम पतरघट प्रखंड कार्यालय पहुंची। जैसे ही आरोपी कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है।
विजिलेंस डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि शिकायत सत्य पाई गई थी, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। वहीं शिकायतकर्ता रंग बहादुर सिंह ने कहा कि वे लंबे समय से कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन बिना रिश्वत दिए काम नहीं हो रहा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने विजिलेंस से संपर्क किया।
इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है। अन्य कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है। विजिलेंस की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।






